आईआईटी सहित ये सभी प्रतिष्ठान बंद

कोरोना वायरस पर रोकथाम लगाने व बचाव के चलते जम्मू संभाग स्थित आईआईटी को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। आर्ट-म्यूजियम भी बंद कर दिए गए हैं। कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद कार्यालयों में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। लखनपुर प्रवेश द्वार पर बाहरी राज्यों से आने वाली बसों को सैनेटाइज किया जा रहा है। वहीं भारतीय सेना पुंछ और राजोरी जिले के केरी, दरहाल, कुलली गलुठी और बिसाली में कोरोना वायरस पर जागरूकता अभियान चला रही है। इतना ही नहीं एनआईटी श्रीनगर के हॉस्टल भी खाली होने लगे हैं। कोरोना वायरस के चलते छात्र अपने घरों को रवाना हो रहे हैं। कश्मीर संभाग में ढाबे और रेस्टोरेंट बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं जम्मू और कठुआ में डीसी दफ्तर में आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। साथ ही लोगों की सुविधा के लिए कार्यालय के बाहर बॉक्स लगाकर शिकायती पत्र लिए जा रहे हैं।