जिस चीन से कोरोनावायरस दुनिया में फैला, वहां अब जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। करीब दो महीने के लॉकडाउन के बाद कुछ जगहों से आवाजाही पर रोक हटा दी गई है। नियमों से ढील मिलने से स्कूल, फैक्ट्री, हाईवे, टूरिस्ट प्लेस खुल गए हैं। सड़कों पर हलचल बढ़ गई है। रविवार को केवल 25 नए मामले ही सामने आए। देश में अब नए रोगियों की संख्या में गिरावट आ रही है और पुराने रोगी सही हो रहे हैं। चीन में अब तक संक्रमण के 80,849 मामले सामने आए और 3199 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।
कई देश महामारी से जूझ रहे, चीन से हालात सुधरने का संकेत